LOADING...
न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
पहले टी-20 में जीती न्यूजीलैंड की टीम (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Mar 16, 2025
09:16 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। क्राइस्टचर्च में हुए मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में महज 91 रन पर ही सिमट गई। जवाब में कीवी टीम ने छोटे से लक्ष्य को 11वें ओवर में हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। खराब शुरुआत के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और टीम सस्ते में सिमट गई। पाकिस्तान से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करने आए टिम सीफर्ट (44) ने अच्छी पारी खेलते हुए जीत दिलाई।

डफी 

जैकब डफी ने चटकाए 4 विकेट 

न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने पहले ओवर में नवाज (0) के रूप में विकेटों का खाता खोला। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मध्यक्रम में खुशदिल (32) और फिर निचले क्रम में शाहीन अफरीदी (1) और अबरार अहमद (2) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 3.4 ओवर में 14 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनके अलावा काइल जैमिसन ने 3 विकेट चटकाए।

Advertisement

अर्धशतक 

अर्धशतक से चूके टिम सीफर्ट

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सीफर्ट ने 29 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए फिन एलन के साथ मिलकर 53 रन भी जोड़े। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 10वें अर्धशतक से चूक गए। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 पारियों में 25.67 की औसत और 135.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,335 रन हो गए हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी 

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश 

प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे सलमान आगा ने 20 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। खुशदिल ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 छक्के लगाए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए जहानदाद खान ने 17 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। दिलचस्प रूप से पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

Advertisement