टी-20 सीरीज: फिन एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे 5 मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने (74) रन की पारी खेली। उन्हें उसामा मीर ने पवेलियन की राह दिखाई। वह पहली गेंद से ही काफी आक्रमक लगे और बड़े-बड़े शॉट लगाए। एलन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह चौथा अर्धशतक है। पाकिस्तान के खिलाफ उनका यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही एलन की पारी और साझेदारी?
एलन सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए और 41 गेंद का सामना करते हुए 180.49 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 59 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए इस खिलाड़ी ने केन विलियमसन के साथ 29 गेंद में 52 रन जोड़े। डेरिल मिचेल के साथ एलन ने सिर्फ 17 गेंद में 26 रन की साझेदारी निभाई।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है एलन का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ इस कीवी बल्लेबाज ने पहला मैच साल 2022 में खेला था। उन्होंने अब तक 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 39.80 की शानदार औसत के साथ 199 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 174.56 की रही है। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है। वह एक बार इस टीम के खिलाफ नाबाद भी रहे हैं। पहले टी-20 मुकाबले में एलन ने 15 गेंद में 34 रन बनाए थे।
कैसा रहा है एलन का टी-20 करियर?
टी-20 क्रिकेट में एलन ने अब तक 105 मैच खेले हैं। इसकी 105 पारियों में 28.82 की औसत से 2,911 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 167.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह 4 बार नाबाद भी रहे हैं। एलन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए कैसा रहा है एलन का प्रदर्शन?
एलन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 37 पारियों में उन्होंने 24 की औसत और 158.85 की शानदार स्ट्राइक रेट से 888 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर एलन ने 15 मैच में 160.25 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं।