न्यूजीलैंड बनाम भारत: टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दांव पर होंगे कई रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के समापन के बाद न्यूजीलैंड और भारत की टीमें नई चुनौती के साथ एक-दूसरे के सामने हैं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। भारत की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में है, तो वहीं मेजबान टीम अनुभवी केन विलियमसन के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। यहां हम उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जो इस सीरीज में बन सकते हैं और टूट सकते हैं।
क्या मोहम्मद रिजवान को पछाड़ पाएंगे सूर्यकुमार यादव?
सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद रिजवान के एक कैलेंडर वर्ष में बनाए गए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए 287 रनों की आवश्यकता है। पाकिस्तान के विकेटकीपर ने पिछले साल इस फॉर्मेट में 1,326 रन बनाए थे, सूर्यकुमार ने अब तक 2022 में 29 मैचों में 1,040 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार का इस साल औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 43.33 और 185.71 रहा है। इस दौरान उन्होंने नौ अर्द्धशतक और एक शतक जमाया है।
भुवनेश्वर कुमार ये कारनामा अंजाम देने के करीब
भुवनेश्वर कुमार को एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए। भुवनेश्वर ने अब तक 2022 में 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 36 विकेट लिए हैं, आयरलैंड के जोशुआ लिटिल इस साल 39 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। इस साल भारतीय गेंदबाज ने 7.00 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। इस साल उन्होंने एक पारी में एक बार पांच विकेट और दो बार चार-चार विकेट भी लिए हैं।
इन उपलब्धियों पर भी होगी भारतीय खिलाड़ियों की नजर
भुवनेश्वर को 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने के लिए 11 विकेट चाहिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने के लिए इस भारतीय तेज गेंदबाज को सात विकेटों की दरकार है। कुलदीप यादव 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से छह कदम दूर हैं। ऋषभ पंत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे करने से 30 रन दूर हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने के लिए 67 रन की जरूरत है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन बनाने के करीब केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन पूरे करने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस कीर्तिमान से सिर्फ 97 रन दूर हैं। न्यूजीलैंड की ओर से इस फॉर्मेट में विलियमसन का औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 30 और 120 से अधिक है। उनके नाम 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। कीवी बल्लेबाजों में गुप्टिल दो शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 3,531 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।
ईश सोढ़ी ने क्रिस जॉर्डन को विस्थापित किया
अनुभवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। उन्हें भारत के खिलाफ इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन के 21 विकेटों से आगे निकलने के लिए सिर्फ दो विकेटों की जरूरत है। सोढ़ी ने अब तक भारत के खिलाफ 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7.26 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए हैं। सोढ़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के लिए भी दो विकेट चाहिए।
इन उपलब्धियों पर भी होगी कीवी खिलाड़ियों की नजर
डेवोन कॉन्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,500 रन पूरे करने के लिए 133 रनों की जरूरत है। मिचेल सैंटनर टी-20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से चार कदम दूर हैं। ग्लेन फिलिप्स (650), गुप्टिल (678) को पछाड़कर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बनने के करीब हैं। इसके लिए उन्हें 29 रन चाहिए। कॉन्वे को इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन पूरे करने के लिए 16 रनों की जरूरत है।