न्यूजीलैंड बनाम भारत: वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
न्यूजीलैंड और भारत की टीमें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभालेंगे। इससे पूर्व मंगलवार को ही संपन्न हुई तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-0 से भारत के पक्ष में रही थी। आइये जानते हैं वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े कैसे हैं।
न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे मैचों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 110 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम ने इनमें से 55 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कीवी टीम 49 मुकाबले जीतने में कामयाब रही। एक मैच टाई रहा और पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। दिलचस्प बात यह है कि कीवियों ने आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से रौंदा था। वहीं भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में सीरीज जीती थी।
न्यूजीलैंड में भारत का वनडे रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। भारत ने अब तक यहां 42 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 14 ही जीते हैं। दूसरी ओर मेजबान टीम 25 बार मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है। इस दौरान एक मैच टाई रहा और दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके। भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक (2009 और 2019) में सिर्फ दो सीरीज जीती है।
न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान
भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ही ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपने नेतृत्व में टीम न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में जीत दिलाई। धोनी ने 2009 में यह कारनामा किया और उसके एक दशक बाद विराट ने ये उपलब्धि हासिल की।
भारत को न्यूजीलैंड में 2020 में मिली थी शर्मनाक हार
भारत को न्यूजीलैंड में अब तक वनडे सीरीज के दौरान सबसे शर्मनाक हार का सामना 2020 के दौरे के दौरान करना पड़ा था। तब कोहली की कप्तानी में भारत एकतरफा तरीके से 3-0 से हारी थी। वनडे सीरीज के ठीक पहले भारत ने मेजबान टीम को टी-20 सीरीज में 5-0 से रौंदा था। न्यूजीलैंड से पहले भारत, श्रीलंका के खिलाफ 1997 में वनडे सीरीज में 3-0 से हारा था। (तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय सीरीज)
इसलिए भारत को हमेशा याद रहेगा 2020 का वो दौरा
2020 के दौरे पर वनडे सीरीज में मिली एकतरफा हार एक बड़ा कलंक साबित हुई थी। ब्लैक कैप्स ने भारत को हैमिल्टन (चार विकेट), ऑकलैंड (22 रन) और माउंट माउंगानुई (पांच विकेट) में शिकस्त दी थी। यह वनडे इतिहास में भारत का चौथा और 31 वर्षों में पहला वाइटवॉश था। तब भारत को अपनी सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और धवन की कमी खली, जो चोटिल होने के कारण बाहर थे। तब मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम और कार्यक्रम
भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक। न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम: पहला वनडे: 25 नवंबर, ऑकलैंड दूसरा वनडे: 27 नवंबर, हैमिल्टन तीसरा वनडे: 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च