न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहले वनडे में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है। ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में मेहमान टीम सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। दूसरी तरफ केन विलियमसन के नेतृत्व में कीवी टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
तीसरे वनडे में भी बेंच पर दिख सकते हैं सैमसन
भारतीय टीम ने बारिश के कारण रद्द हुए दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को बाहर किया था। उन्हें तीसरे मैच से भी बाहर रखा जा सकता है। भारतीय टीम दीपक चाहर, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम आखिरी वनडे में फिन एलन और डेवोन कॉन्वे से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं टॉम लैथम और विलियमसन ने उम्दा बल्लेबाजी की है और वह इसे आगे भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। जीतकर आई हुई कीवी टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
लैथम ने पहले वनडे में 104 गेंदों में 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक भारत के विरुद्ध 18 वनडे मैचों में 65.07 की उम्दा औसत से 846 रन बनाए हैं। शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था जबकि दूसरे मैच में 45* रन बना लिए थे। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन से कीवी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।
फिलहाल सीरीज में न्यूजीलैंड ने बनाई हुई है बढ़त
ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में कीवी टीम ने जीत के लिए मिले 307 रनों के लक्ष्य को शुरुआती झटकों के बाद लैथम (145*) और विलियमसन (94*) की पारियों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया था। इसके बाद हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक रहने वाला है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: टॉम लैथम (उपकप्तान) और डेवोन कॉन्वे। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन (कप्तान) और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर: मिचेल सेंटनर और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मैट हैनरी और दीपक चाहर। न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाला यह मैच 30 नवंबर (बुधवार) को क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।