न्यूजीलैंड बनाम भारत: तीसरे वनडे मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाना है। मौजूदा सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से पिछड़ रही है। ऐसे में क्राइस्टचर्च में खेला जाने वाला अगला वनडे भारत के लिए करो या मरो की वाला मुकाबला रहने वाला है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोचक बैटल्स देखने को मिल सकती हैं, उन पर नजर डालते हैं।
शुभमन गिल बनाम टिम साउथी
शुभमन गिल ने पहले मैच में 50 रन बनाए थे। वहीं बारिश के बीच धुल जाने वाले दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 45 रन बना लिए थे। उन्होंने अब तक नई गेंद का बेहतरीन ढंग से सामना किया है। उन्होंने टिम साउथी के खिलाफ 23 गेंदों में 16 रन बनाए हैं और संभलकर बल्लेबाजी की है। अनुभवी तेज गेंदबाज साउथी आखिरी वनडे में उन्हें आउट करने का प्रयास करेंगे।
सूर्यकुमार यादव बनाम लॉकी फर्ग्यूसन
पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी और खेल रद्द होने से पहले 25 गेंदों में नाबाद 34 रन बना लिए थे। उन्हें तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से अच्छी चुनौती मिलने की उम्मीद है। सूर्यकुमार ने इस सीरीज में फर्ग्यूसन के खिलाफ 11 गेंदों में 17 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान एक बार वह आउट भी हुए हैं।
केन विलियमसन बनाम उमरान मलिक
सीरीज के पहले मैच में ने उमरान मलिक ने 10 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लिए थे। वह लगातार तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस युवा गेंदबाज का शानदार ढंग से सामना किया है। उन्होंने जम्मू और कश्मीर के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 22 गेंदों में 23 रन बनाए हैं। विलियमसन पहले वनडे में 98 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
टॉम लैथम बनाम युजवेंद्र चहल
टॉम लैथम ने पहले मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी खेली। उन्होंने 104 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए थे। उन्होंने मिडिल ओवर्स में युजवेंद्र चहल के खिलाफ 25 गेंदों में 29 रन बनाए थे। लेग स्पिनर चहल महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 10 ओवर्स में बिना विकेट लिए 67 रन दिए थे। हालांकि, चहल आखिरी वनडे में लैथम पर हावी हो सकते हैं। बता दें लैथम 41 वनडे पारियों में से 11 बार लेग स्पिनर्स का शिकार हुए हैं।
कब और कहां देखें मैच?
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में बुधवार (30 नवंबर) को यह मैच खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 22 वनडे मैचों में से 11 जीते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 247 है। इस मैदान पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (सुबह 7:00 बजे भारतीय समयानुसार) पर और अमेजन प्राइम ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।