तीसरा वनडे: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 219 रन बनाकर सिमटी, सुंदर ने लगाया अर्धशतक
क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 बनाकर ऑलआउट हो गई है। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक (51) लगाया, वहीं श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी सलामी जोड़ी
शुरुआती दो वनडे में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल आज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए। वहीं शिखर धवन क्रीज पर टिक जाने के बावजूद लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 45 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। भारत ने 55 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था।
अय्यर ने शानदार फॉर्म जारी रखा
एक छोर से भारत ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए जबकि दूसरे छोर से अय्यर ने रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 59 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 49 रन बनाए। वह अर्धशतक से चूक गए और पारी के 26वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। अय्यर के वनडे प्रारूप में पिछले नौ स्कोर 80, 54, 63, 44, 50, 113*, 28*, 80 और 49 रहे हैं।
भारत के मध्यक्रम ने किया निराश
भारतीय टीम के मध्यक्रम ने भी निराश किया और यही कारण रहा कि मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए पंत 16 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दीपक हूडा के पास आज अच्छा मौका था लेकिन वह इसे भुना नहीं सके। उन्होंने 25 गेंदों में 12 रन बनाए।
सुंदर ने खेली उपयोगी पारी
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी की और संघर्षपूर्ण पारी खेली। इस बीच उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर आठवें विकेट लिए 31 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। वह 10वें बल्लेबाज के रूप में साउथी का शिकार बने।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
तेज गेंदबाजी मिल्ने ने अच्छी गेंदबाजी और 57 रन देकर धवन, गिल और सूर्यकुमार के विकेट लिए। वहीं आज डेरिल मिचेल ने गेंदबाजी में प्रभावित किया। उन्होंने सात ओवरों में 25 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। मैट हेनरी आज कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 29 रन दिए। टिम साउथी ने दो सफलता हासिल की।