न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार से शुरू हुई। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। अगले साल वनडे विश्व कप खेला जाएगा, इसलिए हर मैच तैयारी के लिहाज से काफी अहम है। भारत ने पहले खेलते हुए 306/7 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं मैच में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया।
शुभमन गिल ने फिर जमाया रंग
अगले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत को ऐसे ओपनर्स की जरूरत है जो हर परिस्थिति के हिसाब के खुद को ढालकर टीम को बेहतर शुरुआत दे सके। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस कमी को पूरा करते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में उन्होंने वनडे क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक (50) जमाया। 2022 में खेली 10 वनडे पारियों में उन्होंने 580 रन बनाए हैं। सात पारियों में उनका स्कोर 40 या उससे ऊपर का रहा है।
शिखर धवन ने दी टीम को मजबूती
शिखर धवन इस फॉर्मेट में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी फॉर्म और खेलने का अंदाज भी इस फॉर्मेट के लिहाज से काफी मुफीद है, जो भारत के शुभ संकेत है। मैच में धवन ने 93.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में शानदार 72 रन बनाए। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 39वां अर्धशतक रहा। 2020 के बाद से उन्होंने 29 मैचों मैचों में 49.04 की औसत से 1,226 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर ने टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया
श्रेयस अय्यर वनडे विश्व कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। जिस प्रकार से उन्होंने भारतीय पारी को संभाला, ये काबिले-तारीफ रहा। बीच के ओवर्स में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करते हुए विकेट बचाया और फिर अंत में तेजी से रन बटोरकर टीम के आवश्यक रन भी जोड़े। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। इस पारी में अय्यर ने 105.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 80 रन बनाए।
टी-20 की कमजोरी वनडे में विलियमसन के लिए बनी वरदान
हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में धीमी बल्लेबाजी करने के लिए केन विलियमसन की काफी आलोचना हुई थी। वनडे क्रिकेट उनके गेम के हिसाब से पूरी तरह फिट है। उन्होंने 98 गेंदों में 94* रनों की शानदार पारी खेली। कीवी कप्तान का नेचुरल गेम ही ऐसा कि वे लंबे-लंबे शॉट्स नहीं मारते। पहले विकेट पर टिकते हैं और उसके बाद सिंगल्स और चौकों के सहारे लंबी पारियां खेलते हैं।
टॉम लाथम ने बदला मैच का रूख
इस मुकाबले में टॉम लाथम की पारी को निकाल दिया जाए, तो कीवी टीम का प्रदर्शन कोई खास प्रभावशाली नहीं रहा है। विलियमसन ने अच्छी पारी खेली वह मैच की दिशा बदलने वाली नहीं थी। लाथम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए न केवल तेजी से रन बनाए बल्कि भारतीय गेंदबाजों के हौसले भी पस्त कर दिए। कीवी बल्लेबाज ने 139.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 145* रन बनाते हुए दमदार प्रदर्शन किया।
उमरान मलिक ने कीवियों को गति से छकाया
युवा उमरान मलिक ने अपने डेब्यू वनडे मैच अपनी रफ्तार से काफी प्रभावित किया। वे भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक है जो लगातार 150 से अधिक की गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। वनडे विश्व कप को देखते हुए भारत उमरान पर जरूर निवेश करना चाहेगा। शुक्रवार को उन्होंने सबसे तेज गेंद 153.1 kmph की फेंकी, जो उनकी क्षमता का परिचय देती है। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लिए।
ऋषभ पंत ने टीम को फिर किया निराश
वर्तमान में सीमित ओवर क्रिकेट में ऋषभ पंत टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। टी-20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन खराब रहा था, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्होंन निराश ही किया था। अब पहले वनडे में भी वे कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वे 23 गेंदों में केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए। पंत भारत की विश्व कप योजना में अहम कड़ी हैं ऐसे में उनका भटकना अच्छा संकेत नहीं है।