
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: हैरी ब्रुक के दमदार प्रदर्शन के लिए याद रखी जाएगी सीरीज, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का रोमांचक अंत देखने को मिला।
बेहद नाटकीय और संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेजबान टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 1 रन से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गई।
यह सीरीज युवा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक के दमदार प्रदर्शन के लिए भी याद रखी जाएगी। आइए ब्रुक के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
सीरीज में ऐसा रहा ब्रुक का प्रदर्शन
माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में ब्रुक ने 89 रनों की पारी खेलकर शानदार शुरुआत की।
इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने फिर कमाल दिखाते हुए 54 रन बनाए।
वेलिंग्टन टेस्ट में तो वह अलग ही लय में नजर आए थे। पहली पारी में उन्होंने 186 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत किया।
हालांकि, दूसरी पारी में ब्रुक खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हो गए।
जानकारी
6 टेस्ट में जीत चुके हैं 2 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड
सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ब्रुक को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है। उन्होंने अब तक केवल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वह 3 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 2 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवार्ड जीत चुके हैं।
रिपोर्ट
ब्रुक ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन
सभी बल्लेबाजों में ब्रुक का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। वह केवल दूसरे ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 300 रनों का आंकड़ा पार किया।
ब्रुक ने सीरीज की 4 पारियों में ही 82.25 के औसत और 110.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 329 रन बनाए हैं।
186 के उच्च स्कोर के साथ वह सीरीज में 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाने में भी कामयाब रहे हैं। सीरीज में उन्होंने 46 चौके और 8 छक्के भी जमाए।
रिपोर्ट
डे-नाइट टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ब्रुक के नाम दर्ज
बे ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ब्रुक ने एक कारनामा अंजाम दिया था। ब्रुक (89) इसी सीरीज के दौरान डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
इंग्लैंड की ओर से डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2017 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 243 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
सीरीज के दौरान ही छक्कों के बादशाह बनें ब्रुक
वेलिंग्टन टेस्ट के दौरान ब्रुक ने छक्कों के मामले में एक दिलचस्प आंकड़ा पार किया। ब्रुक ने अपने टेस्ट डेब्यू के 6 माह के भीतर ही 20 छक्के लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हैरानी की बात यह है कि 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत होने बाद से इंग्लैंड टीम अगले 15 सालों में मिलकर ही कुल 20 छक्के लगा पाई थी। ब्रुक आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर ही विरोधियों पर दबाव बनाते हैं।
रिपोर्ट
लाजवाब रहा है ब्रुक का छोटा सा टेस्ट करियर
24 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रुक ने छोटे से क्रिकेट करियर में ही अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 80.90 की शानदार औसत और 98.78 की स्ट्राइक रेट से 809 रन बना लिए हैं।
इतनी काम पारियों में ही वह 4 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। 186 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 101 चौके और 20 छक्के लगा चुके हैं।
रिपोर्ट
वेलिंग्टन टेस्ट मैच का लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 435/8 रन बनाकर घोषित की थी।
न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते 209 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और शानदार बल्लेबाजी के दम पर 483 रन बना डाले।
इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम कीवी गेंदबाजों के प्रदर्शन के चलते 256 रन ही बना पाई और 1 रन से हार गई।