न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टिम साउथी ने पूरे किए 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट, जानिए उनके दिलचस्प आंकड़े
कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में शुक्रवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। साउथी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेटों के आंकड़े को छू लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, इंग्लिश ओपनर बेन डकेट उनके 700वें शिकार बने। आइए साउथी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने साउथी
34 वर्षीय साउथी के नाम अब 353 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 430 पारियों में 29.49 की औसत से 700 विकेट हो गए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 बार पारी में 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। कीवी गेंदबाजों में साउथी के बाद सूची में पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम है, जिन्होंने 437 मैचों में 696 विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
न्यूजीलैंड टीम की ओर से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों में साउथी (700 विकेट, 353 मैच), विटोरी (696 विकेट, 492 मैच), रिचर्ड हैडली (589 विकेट, 201 मैच), ट्रेंट बोल्ट (578 विकेट, 232 मैच) और क्रिस केर्न्स (419 विकेट, 278 मैच) शामिल हैं।
विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व क्रिकेट में अब तक 2 गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 से अधिक विकेट लिए हैं। पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न। सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज: 1,347: मुरलीधरन (श्रीलंका) 1,001: वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 969: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 956: अनिल कुंबले (भारत) 949: ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 916: वसीम अकरम (पाकिस्तान) 829: शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका) 814: स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
ऐसा रहा है साउथी का क्रिकेट करियर
साउथी ने अब तक 92 टेस्ट मैचों में 3.00 की इकॉनमी और 29.33 की औसत से 356 विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 बार पारी में 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। 154 वनडे मैचों में उन्होंने 5.44 की इकॉनमी से 210 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार मैच में 5 विकेट लिए हैं। 106 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस गेंदबाज ने 8.16 की इकॉनमी रेट से 134 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के नाम रहा दूसरे टेस्ट का पहला दिन
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों के नाम रहा। बारिश के प्रभावित 65 ओवर के खेल में पहले दिन स्टंप के समय मेहमान टीम ने 315/3 रन बनाए। हैरी ब्रूक (184) और जो रूट (101) ने पहले दिन अपने-अपने शतक पूरे किए। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का चौथा और रूट ने 29वां टेस्ट शतक जमाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 294* रनों की साझेदारी हो चुकी है।