पहला टेस्ट: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रन का लक्ष्य, ऐसा रहा चौथा दिन
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन स्टंप के समय कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 11 रन बनाकर नाबाद हैं और केन विलियमसन 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। आइए चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने दूसरी पारी में बनाए 302 रन
मेहमान टीम श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 83 रन पर 3 विकेट से आगे की। चौथे दिन श्रीलंका टीम दूसरी पारी में 105.3 ओवर खेलने के बाद 302 रनों पर सिमट गई। चौथे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा दिनेश चांदीमल (42) और धनंजय डी सिल्वा (47) ने उल्लेखनीय पारियां खेलीं। अन्य बल्लेबाजों ओशादा फर्नांडो (28), कुसल मेंडिस (14), प्रभात जयसूर्या (6) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (0) ने निराश किया।
मैथ्यूज ने जमाया टेस्ट करियर का 14वां शतक
श्रीलंकाई बल्लेबाज मैथ्यूज ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए टीम की मैच में वापसी कराई। 35 साल के मैथ्यूज का यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा और इसे उन्होंने 226 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 48.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 115 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके जमाए। मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 101 टेस्ट मैच में 45.61 की औसत से 7,115 रन बनाए हैं।
चांदीमल के 5,000 टेस्ट रन पूरे, ऐसा करने वाले 11वें श्रीलंकाई बल्लेबाज
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दूसरी पारी में 39.25 की स्ट्राइक रेट से 107 गेंदों में 42 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले श्रीलंका के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे सफल श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कुमार संगाकारा (12,400), महेला जयवर्धने (11,814), मैथ्यूज (7,115), सनथ जयसूर्या (6,973), अरविंद डी सिल्वा (6,361), मरवन अटापट्टू (5,502), तिलकरत्ने दिलशान (5,492), थिलन समरवीरा (5,462) और अर्जुन रणतुंगा (5,105) शामिल हैं।
मैच में दोनों टीमों के लिए बराबरी का मौका
पहले टेस्ट में परिणाम आना लगभग तय नजर आ रहा है। मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह का सत्र काफी महत्वपूर्ण रहेगा। कीवी टीम अगर पहले सत्र में कोई विकेट नहीं खोती है तो बाजी मार सकती है। वहीं श्रीलंका गेंदबाजों की नजर ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने पर होगी। इससे पूर्व श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन बनाए थे।