पहला टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, ऐसा रहा तीसरा दिन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा पहला टेस्ट में मुकाबला रोचक हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कीवी टीम को जीत के लिए 394 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ाते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए थे। आइए पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ऐसी रही शुरुआत
टीम की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (2) के रूप में टीम को पहला झटका 14 रनों पर ही लग गया। इसी टीम स्कोर पर पूर्व कप्तान केन विलियमसन (0) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। टॉम लैथम (15) भी जल्दी आउट हो गए। इन तीनों बल्लेबाजों का शिकार स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया। अब कीवी टीम पर बड़ी हार का खतरा मंडरा गया है वह लक्ष्य से 331 रन पीछे है।
ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी का कमाल
अनुभवी तेज गेंदबाजों ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने इस मैच में कमाल की उपलब्धि हासिल की है। यह दोनों टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले जोड़ीदार बन गए हैं। दोनों के नाम कुल 1,004 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस मामले में ब्रॉड-एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाजों शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टेस्ट में 1,001 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 374 रन, तीन बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक
मेहमान टीम इंग्लैंड ने तीसरे दिन बल्लेबाजी में जमकर हाथ दिखाए। तीसरे दिन इंग्लिश टीम ने 73.5 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 374 रन बनाए। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाकर पारी को मजबूत किया। जो रूट (57), हैरी ब्रूक (54) और बेन फोक्स (51) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। वहीं ओली पोप (49) केवल एक रन से अर्धशतक से चूक गए।
स्टोक्स ने बनाया टेस्ट छक्कों का रिकॉर्ड
डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। स्टोक्स (109) अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (107) को पछाड़ दिया है। इस मुकाबले में स्टोक्स ने 33 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जमाए।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
कीवी गेंदबाजों की उपलब्धि यही रही कि उन्होंने किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को विकेट पर टिकने के बाद लंबी पारी नहीं खेलने दी। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। कीवी गेंदबाजों में माइकल ब्रेसवेल और ब्लेयर टिकनर तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा नील वेगनर और स्कॉट कुगलेइजन के खाते में दो-दो विकेट आए। कप्तान टिम साउथी 15 ओवर फेंकने के बाद एक भी विकेट नहीं ले पाए।