Page Loader
टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली जोड़ी बने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, जानें आंकड़े
ब्रॉड और एंडरसन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@englandcricket)

टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली जोड़ी बने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, जानें आंकड़े

Feb 18, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दोनों टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली जोड़ी बन गए हैं। एंडरसन और ब्रॉड साथ में 133वां टेस्ट खेल रहे हैं और अब उनके नाम 1,004 विकेट हो चुके हैं। गौरतलब है कि ये दोनों टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली तेज गेंदबाजों की जोड़ी बने हैं। शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ की जोड़ी ने 1,001 विकेट हासिल किए हैं।

आंकड़े

एंडरसन और ब्रॉड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

साथ में खेले टेस्ट में एंडरसन ने लगभग 25 की औसत के साथ 524* विकेट लिए हैं तो वहीं ब्रॉड ने 28.07 की औसत से 479* विकेट चटका दिए हैं। 178वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब तक 678* विकेट ले चुके हैं। ब्रॉड भी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। वह 160वां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक 570 विकेट ले चुके हैं।