न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: एडम मिल्ने के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने 2 सफलताएं प्राप्त कीं। उन्होंने 3.2 ओवर में 6.90 की इकॉनमी से 23 रन खर्च किए। इसके साथ ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले छठे कीवी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 47वें मैच की 45वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है।
टिम साउथी ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर टिम साउथी हैं। उन्होंने 117 मैच की 114 पारियों में 147 विकेट चटकाए हैं। इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर ईश सोढ़ी हैं। सोढ़ी ने 105 मैच की 101 पारियों में 126 सफलताए प्राप्त की हैं। सूची में तीसरे नंबर पर मिचेल सेंटनर (105), चौथे पर ट्रेंट बोल्ट (74) और 5वें पर नाथन मैकुलम (58) हैं।
वनडे में मिल्ने के आंकड़े
मिल्ने ने 10 नवंबर, 2012 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने अब तक खेले 49 वनडे की 48 पारियों में 57 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 35.56 की और इकॉनमी 5.42 की रही है। 4/34 वनडे में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के 10 मुकाबलों में उनके नाम 7 विकेट हैं। वह आखिरी बार साल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।