Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Dec 16, 2023
02:46 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज रविवार (17 दिसंबर) से शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व हाल ही में दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश की सरजमीं पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। वह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद 

कीवी टीम घरेलू मैदान पर बहुत मजबूत मानी जाती है। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ घर में उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। अनुभवी केन विलियमसन को सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे। संभावित एकादश: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, हेनरी निकोल्स, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने।

बांग्लादेश 

बांग्लादेश से सामने होगी कड़ी चुनौती 

वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की यह पहली वनडे सीरीज होगी। वैसे सीरीज में बांग्लादेश के लिए चीजें आसान नहीं रहने वाली हैं। नियमित कप्तान शाकिब अल हसन उंगली की चोट से चलते बाहर हो चुके हैं। संभावित एकादश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, रकीबुल हसन, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

हेड-टू-हेड 

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों के आंकड़े 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 42 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। कीवी टीम ने इनमें से 31 मैचों में जीत हासिल की है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने 10 मैच जीतने में सफलता पाई है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। न्यूजीलैंड की धरती पर दोनों के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। विशेष रूप से यहां सभी मैच न्यूजीलैंड ने ही जीते हैं और बांग्लादेश का अब तक खाता नहीं खुला है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। रचिन रविंद्र ने पिछले 10 वनडे मैचों में 578 रन बनाए हैं। नजमुल हुसैन शांतो ने पिछले 10 मैच में 298 रन बनाए हैं। शोरफुल इस्लाम ने पिछले 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। मेहदी हसन मिराज ने पिछले 9 मैचों में 10 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ड्रीम इलेवन 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम और टॉम लैथम। बल्लेबाज: नजमुल हुसैन शांतो, मार्क चैपमैन और विल यंग। ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र (कप्तान) और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: ईश सोढ़ी, मुस्तफिजुर रहमान, काइल जैमीसन (उपकप्तान) और शोरफुल इस्लाम। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 17 दिसंबर (रविवार) को दुनेदिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।