न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 21 फरवरी से शुरू होगी। मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम अपनी चुनौती पेश करेगी, जबकि मिचेल सैंटनर के नेतृत्व में मेजबान टीम खेलेगी। इस साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसकी तैयारियों के लिए दोनों टीमों के पास अच्छा मौका होगा। आइए टी-20 प्रारूप में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कीवी टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन 16 मैचों में से 1 मुकाबला टाई रहा था, जो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 10 टी-20 मैच खेले हैं। 6 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 4 मैच मेजबान टीम ने जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीती है सिर्फ 1 टी-20 सीरीज
अब तक दोनों देशों के बीच 5 टी-20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 3 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 1 सीरीज कीवी टीम ने अपने नाम की है। इनके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ रही है। दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में किसी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-2 से अपना नाम किया था। केन विलियमसन ने उस कीवी टीम की कप्तानी की थी।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
मार्टिन गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 13 मैचों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। डेवोन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मुकाबलों में 71.00 की शानदार औसत के साथ 284 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 145.64 की रही है। कीवी टीम के खिलाफ आरोन फिंच ने 9 मैचों में 44.83 की औसत से 269 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 11 मैच की 11 पारियों में 155.02 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं।
इन 2 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
न्यूजीलैंड की ओर से गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध टी-20 में 1-1 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया से कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी-20 प्रारूप में शतक नहीं लगा सका है।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट ईश सोढ़ी ने लिए हैं। इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने 11 मैचों में 18.82 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी-20 में 19.21 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। वह भी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। एश्टन एगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। सैंटनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19.16 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।