क्राइस्टचर्च टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में गंवाए 4 विकेट, न्यूजीलैंड के नाम रहा तीसरा दिन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जीत के लिए मिले 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 202 रन की दरकार है। स्टम्प्स तक क्रीज पर मिचेल मार्श (27*) और ट्रेविस हेड (17*) बने हुए हैं। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बनाए 372 रन
अपने कल के स्कोर 134/2 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को आज टॉम लैथम (73) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रचिन रविंद्र (82) और डेरिल मिचेल (58) ने भी अर्धशतक लगाए। निचले क्रम में स्कॉट कुग्गेलिन (44) ने उपयोगी योगदान दिया और न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 372 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 94 रन से पिछड़ने वाली कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा।
लैथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
लैथम अपनी दूसरी पारी में 168 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। उन्होंने केन विलियमसन (51) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। यह लैथम के टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक रहा। इसके साथ-साथ यह उनका ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 10,000 रन भी पूरे किए। वह न्यूजीलैंड की ओर ये आंकड़ा छूने वाले 8वें बल्लेबाज बने।
ऐसी रही रविंद्र और मिचेल की पारी
रविंद्र अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से चूक गए। वह 153 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। मध्यक्रम के बल्लेबाज मिचेल ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक रहा। रविंद्र और मिचेल की जोड़ी ने 123 रन की साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलिया से कमिंस ने लिए 4 विकेट
कमिंस ने विलियमसन (51), लैथम (73), रविंद्र (82) और विपक्षी कप्तान टिम साउथी (0) के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए। उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 62 रन देते हुए ये 4 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए। उनके अलावा नाथन लियोन ने 49 रन देते हुए 3 सफलताएं अपने नाम की। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में खराब रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (11), मार्नस लाबुशेन (6) और कैमरून ग्रीन (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन तक अपने शीर्ष क्रम के 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हेड और मार्श ने टीम को और नुकसान नहीं होने दिया। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी और बेन सीयर्स ने 2-2 विकेट लिए।