न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक स्थिति में पहुंचा पहला टेस्ट, ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। उन्हें जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है और अभी 2 दिन बचे हुए हैं। इधर, न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 258 रन और बनाने हैं। दिन का खेल खत्म होने तक रचिन रविंद्र (56*) और डेरिल मिचेल (12*) क्रीज पर डटे थे। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 2 विकेट खोकर 13 रन से आगे खेलना शुरू किया और इसके बाद पूरी टीम सिर्फ 164 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारू टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। सबसे बड़ी पारी नाइट वॉचमैन के रूप में आए नाथन लियोन (41) ने खेली। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा टिम साउथी को 2 विकेट और मैट हेनरी को 3 विकेट मिले।
लियोन ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
लियोन ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन भी पूरे कर लिए। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने बिना अर्धशतक बनाए 1,500 रन पूरे किए हैं। वेस्टइंडीज के केमार रोच (1,174) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वकार यूनुस (1,010) ही अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बिना कोई अर्धशतक जमाए 1,000 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। लियोन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी 2,500 रन पूरे किए हैं।
फिलिप्स ने पहली बार झटके 5 विकेट
फिलिप्स ने मैच में 16 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 45 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.80 की रही। उन्होंने कैमरून ग्रीन (34), ट्रेविस हेड (29), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (3) और उस्मान ख्वाजा (28) को अपने शिकार बनाया। उन्होंने पहली बार अपने टेस्ट करियर में 5 विकेट हॉल लिया है। फिलिप्स ने 6 टेस्ट मैच में 16.00 की शानदार औसत के साथ 16 विकेट झटके हैं।
मैट हेनरी ने टेस्ट में झटके 8 विकेट
हेनरी ने इस टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में उन्होंने 30.1 ओवर में 11 मेडन ओवर के साथ 70 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 2.30 की रही थी। हेनरी ने दूसरी पारी में 12.1 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 36 रन देकर 3 विकेट झटके। ये उनके टेस्ट करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9/55 के आंकड़े दर्ज किए थे।
रविंद्र ने लगाया टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्धशतक
रविंद्र दूसरी पारी में 94 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 59.57 की रही है। ये रविंद्र के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 6 मैच की 12 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 43.00 की औसत से 430 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 240 रन रहा है। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को इस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।