ग्लेन फिलिप्स ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच में ग्लेन फिलिप्स ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पहली बार अपने टेस्ट करियर में 5 विकेट हॉल लिया है। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण कंगारू टीम की दूसरी पारी सिर्फ 164 रन पर खत्म हो गई। उनकी स्पिन होती हुई गेंदों को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही फिलिप्स की गेंदबाजी
फिलिप्स ने मैच में 16 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 45 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.80 की रही। उन्होंने कैमरून ग्रीन (34), ट्रेविस हेड (29), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (3) और उस्मान ख्वाजा (28) को अपने शिकार बनाया। उनके अलावा मैट हेनरी ने 3 और कप्तान टिम साउथी ने 2 विकेट झटके। न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 369 रन बनाने हैं।
फिलिप्स के करियर पर एक नजर
फिलिप्स ने पहला टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था। उन्होंने 6 मैच में 16.00 की शानदार औसत के साथ 16 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश क्रिकेट टीम (8) के खिलाफ लिए हैं। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 9 पारियों में 43.37 की औसत और 3 अर्धशतक की मदद से 347 रन बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिए हैं 50 से ज्यादा विकेट
फिलिप्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 54 मैच खेले हैं और इसकी 62 पारियों में 56 विकेट लिए हैं। उनकी औसत 36.00 से ज्यादा की रही है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 81 मैच की 40 पारियों में 40.70 की औसत से 24 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 230 मैच में 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
पहली पारी लगाया था अर्धशतक
फिलिप्स ने पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। वह 70 गेंदों में 101.43 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 13 शानदार चौके भी जड़े। उन्होंने हेनरी (42) के साथ 48 रन की अहम साझेदारी निभाई। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और कंगारू टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। इसी तरह यह उनका कंगारू टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।