इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: ट्रेंट बोल्ट अपना 100वां वनडे खेलने उतरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के करियर का 100वां वनडे है। ऐसे में मैच से पहले उन्हें सम्मानित किया गया।
टिम साउदी ने बोल्ट को इस खास अवसर पर बोल्ड को एक कैप दी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।
प्रदर्शन
बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ मुकाबला
बारिश के चलते यह मुकाबले देरी से शुरू हुआ, ऐसे में अब दोनों टीमों को 34-34 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।
बोल्ट 100 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले 25वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 11 जुलाई, 2012 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
अपने एक दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने 78 टेस्ट और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं। हाल ही में बोल्ट को केंद्रीय अनुबंध से मुक्त कर दिया गया था।
जानकारी
वनडे में बोल्ट का प्रदर्शन
बोल्ट ने अपने करियर के 99 मुकाबलों में 23.97 की औसत और 4.93 की इकॉनमी से 187 विकेट चटकाए हैं। 7/34 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट भी लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
टिम साउदी ने दी कैप
Special moments between Trent Boult and Tim Southee as Tim presents Trent with his 100th ODI cap in Southampton 🤝#ENGvNZ #CricketNation pic.twitter.com/SvUvJIZyi4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 10, 2023