अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान दौरे पर सुरक्षा के लिए चिंतित है न्यूजीलैंड
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के बाद अब सितंबर में होने वाले न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा थोड़ी मुश्किल में दिख रहा है। कुछ कीवी खिलाड़ियों ने चिंता जाहिर की है और अब सुरक्षा व्यवस्था देखने के बाद ही दौरे को हरी झंडी मिलेगी। न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रेग डिकैसन को पाकिस्तान भेजा जाएगा और उनसे सुरक्षा के बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद ही दौरे को हरी झंडी दी जाएगी।
इस हफ्ते के अंत में पाकिस्तान जाएंगे डिकैसन
कीवी टीम 11 सितंबर को इस्लामाबाद पहुंचने वाली है, लेकिन इस हफ्ते के अंत में डिकैसन पहले पाकिस्तान पहुंचेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया, "डिकैसन ICC और अन्य बोर्ड्स के लिए हालिया सालों में यहां सुरक्षा का जायजा लेने आते रहे हैं और इस मामले के लिए उनसे बेहतर व्यक्ति कोई और नहीं हो सकता है। अफगानिस्तान के माहौल के बावजूद हम अच्छी रिपोर्ट के लिए आश्वस्त हैं।"
पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे कई सीनियर कीवी खिलाड़ी
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए फ्री कर दिया है और वे पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएंगे। केन विलियम्सन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमिसन, टिम साइफर्ट, जिम्मी नीशाम और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों के पास IPL का कॉन्ट्रैक्ट है और ये खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएंगे। टॉम लाथम पाकिस्तान में टीम की कप्तानी करेंगे।
पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश का दौरा करेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर 01 से 10 सितंबर के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश दौरे के लिए कीवी टीम 24 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचने वाली है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद वे पाकिस्तान के लिए निकलेंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भी IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले सीनियर खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे।
बांग्लादेश और पाकिस्तान दौरों के लिए कीवी टीम
टी-20 और वनडे: टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, हमीश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल वनडे), स्कॉट कुग्लाइन, कॉलिन मैकोंछी, हेनरी निकल्स, अजाज पटेल, रचिन रविंद्र, बेन सिएर्स (केवल टी-20), ब्लेयर टिक्नर, विल यंग। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 की टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, टॉड एस्टल, हमीश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैंपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, अजाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सिएर्स, ब्लेयर टिक्नर और विल यंग।