अगले दो सालों में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दिसंबर-जनवरी 2022-23 में पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। यह वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग और टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। इसके अलावा कीवी टीम अप्रैल 2023 में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से सोमवार को यह जानकारी दी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अप्रैल 2023 में पांच वनडे और पांच टी-20 के लिए पाकिस्तान जाएगी न्यूजीलैंड
बता दें सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे में खेलने से इंकार कर दिया था और अब इसकी भरपाई के लिए लिमिटेड ओवर्स सीरीज को अप्रैल 2023 में खेलने के लिए राजी हुई है। दोनों देशों के बीच अप्रैल 2023 में पांच वनडे और पांच टी-20 खेले जाएंगे। PCB के मुताबिक भविष्य में दोनों बोर्ड मिलकर सीरीज की तारीखें तय करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
हमारी चर्चा और बातचीत के परिणामों से खुश हूं- रमीज राजा
PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) का आभार व्यक्त किया है। रमीज ने कहा, "हमारी चर्चा और बातचीत के परिणामों से खुश हूं और मार्टिन स्नेडेन और NZC को उनकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। यह दोनों बोर्डों के मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है और क्रिकेट बिरादरी के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में पाकिस्तान की स्थिति की पुष्टि करता है।"
सुरक्षा से जुड़े खतरे के कारण रद्द किया गया था दौरा
सितंबर 2021 में NZC ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। पहला वनडे शुरु होने से कुछ घंटों पहले ही इस दौरे को अचानक रद्द किया गया था। न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द करने के पीछे सुरक्षा से जुड़े खतरे की चेतावनी मिलने का कारण बताया था। दौरा रद्द होने पर PCB के चीफ रमीज राजा ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी थी और न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने ले जाने की धमकी दी थी।
इन देशों की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान को मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के बीच क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ टेस्ट, 11 एकदिवसीय और 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करनी है।