अगस्त में दो टी-20 मैचों के लिए नीदरलैंड के दौरे पर जाएगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम फिलहाल नीदरलैड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है और इस साल अगस्त में नीदरलैंड के दौरा पर जाएंगे। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम दो टी-20 मैचों के लिए उनके यहां दौरा करेगी। आपको बता दें कि 1986 के बाद यह पहला मौका होगा जब कीवी टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए नीदरलैंड के दौरे पर जाएगी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
कीवी टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलना शानदार- डच कोच
नीदरलैंड के हेडकोच रयान कैंपबेल ने कहा कि सफेद गेंद की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ खेलने का मौका मिलना ही हमेशा टीम का लक्ष्य रहा है। उन्होंने आगे कहा, "उनके खिलाफ अपने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट करना और अपने होम क्राउड के सामने अपनी स्किल दिखाना काफी शानदार है। कीवी टीम के हमारे यहां आने से पता चलता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में हम इज्जत कमा रहे हैं।"
काफी लंबा हो गया है न्यूजीलैंड के लिए यूरोपियन दौरा
न्यूजीलैंड की टीम लंबे यूरोपियन दौरे पर जाने वाली है। उनका टूर इंग्लैंड जाने के साथ शुरु होगा जहां वे 02 जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। इसके बाद कीवी टीम तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। जुलाई के अंत में दो टी-20 और एक वनडे के लिए कीवी टीम स्कॉटलैंड के दौरे पर भी जाएगी। इसके बाद वे नीदरलैंड के दौरे पर जाएंगे।
नीदरलैंड दौरे के लिए काफी खुश है टीम- कीवी कोच
खिलाड़ी के तौर पर डच प्रीमियर लीग में खेल चुके कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वे नीदरलैंड के दौरे को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने आगे कहा, "वे उभरती हुई टीम हैं और हमें अवे तथा होम दोनों जगह उनका सामना करके खुशी मिलेगी। फुल मेंबर होने के कारण हमें एसोसिएट देशों के खिलाफ खेलते रहना होगा ताकि उनके विकास में मदद कर सकें। मैंने वहां खेलने का लुत्फ लिया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नीदरलैंड की टीम मार्च के मध्य में न्यूजीलैंड दौरे पर आई थी। दो वनडे वार्म-अप मैच खेलने के बाद आखिरी वार्म-अप मैच और इकलौता टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।