दो टी-20 और एक वनडे मैच के लिए स्कॉटलैंड के दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में स्कॉटलैंड का दौरा करेगी। क्रिकेट स्कॉटलैंड (CS) ने इस बात की पुष्टि की है। कीवी टीम दो टी-20 और एक वनडे मैच के लिए स्कॉटलैंड जाएगी।
पिछले साल टी-20 विश्व कप में हुई भिड़ंत के बाद दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज होगी। वनडे में ये टीमें पहले भी एक त्रिकोणीय सीरीज खेल चुकी हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कीवी टीम 27 जुलाई को पहले टी-20 के साथ दौरे की शुरुआत करेगी। इसके बाद अगला टी-20 29 जुलाई को खेला जाएगा। दौरे का इकलौता वनडे मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।
2020
2020 में रद्द हो गया था न्यूजीलैंड का स्कॉटलैंड दौरा
न्यूजीलैंड की टीम 2020 में ही एक टी-20 और एक वनडे मैच के लिए स्कॉटलैंड के दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को रद्द कर देना पड़ा था। अब दो साल के बाद दोनों टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं।
क्रिकेट स्कॉटलैंड के मुताबिक 1927 में दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं और अब तक इनके बीच हुए 17 में से 15 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
बयान
फुल मेंबर्स के खिलाफ खुद को चैलेंज करते रहना चाहते हैं- स्कॉटलैंड हेड कोच
कीवी टीम के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए स्कॉटलैंड के हेड कोच शेन बर्गर काफी उत्सुक हैं और वह कीवी टीम के स्वागत के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, "हम खुद को फुल मेंबर्स के खिलाफ चैलेंज करते रहना चाहते हैं। न्यूजीलैंड ने लगातार विश्व कप फाइनल में पहुंचकर दिखाया है कि वे सभी फॉर्मेट में बेस्ट टीमों में से एक हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले हमें 12 वनडे खेलने हैं।"
मुकाबले
क्रिकेट विश्व कप लीग-2 का हिस्सा है स्कॉटलैंड
इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर चुकी स्कॉटलैंड की टीम अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।
वे अगले महीने से दुबई में ICC क्रिकेट विश्व कप लीग-2 में हिस्सा लेंगे। इसमें उन्हें पापुआ न्यू गिनी और ओमान के खिलाफ दो-दो मैच खेलने हैं। स्कॉटलैंड फिलहाल 12 में से सात मैच जीतते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।