न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: तीसरा टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकार्ड्स
ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया है। बारिश के खलल के कारण तीसरा मैच 10-10 ओवरों का खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 141/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश सिर्फ 76 रनों पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने फिन एलन (71) के पहले अर्धशतक की मदद से बड़ा स्कोर बनाया। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंदों में 44 रन बनाए। बता दें न्यूजीलैंड ने सिर्फ 6.5 ओवरों में ही 100 का स्कोर छूआ था। जवाब में बांग्लादेश की टीम तेजी से रन बनाने के प्रयास में निरंतर विकेट गंवाती रही और लक्ष्य से बहुत दूर रह गई। न्यूजीलैंड की ओर से टॉड एस्टल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
एलन ने न्यूजीलैंड की ओर से लगाया दूसरा तेज अर्धशतक
अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फिन एलन ने 29 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दस चौके और तीन छक्के लगाए। एलन ने अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 18 गेंदों में पूरा किया। यह न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 अंतर राष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। बता दें न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक कॉलिन मुनरो ने 14 गेंदों में लगाया है।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में बनाया सबसे बड़ा टीम स्कोर
न्यूजीलैंड द्वारा बनाया गया 141/4 का स्कोर दस ओवरों के मैच में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 126 रन बनाए थे।
एस्टल ने झटके चार विकेट
अपना चौथा टी-20 मैच खेल रहे टॉड एस्टल ने अपने दो ओवरों के कोटे में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दाएं हाथ के लेग स्पिनर एस्टल ने बांग्लादेश के मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन, अफीफ हुसैन और मेहदी हसन के विकेट लिए। बता दें 34 वर्षीय अनुभवी स्पिनर का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेस्ट प्रदर्शन हो गया है।