टी-20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड ने अब तक टी-20 विश्व कप का कोई भी खिताब नहीं जीता है और आगामी संस्करण में कीवी टीम विलियमसन की अगुआई में इतिहास बदलना चाहेगी। इस बीच आगामी संस्करण के लिए न्यूजीलैंड की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी चुना है। वहीं पिछले साल वनडे विश्व कप में छाप छोड़ने वाले रचिन रविंद्र का भी चयन हुआ है। अपने अंगूठे की चोट से उबर रहे डेवोन कॉनवे को भी मौका मिला है। न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
7 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी कीवी टीम
न्यूजीलैंड को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीमों के साथ ग्रुप-C में रखा गया है। न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 7 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 12 जून को मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ भिड़ंत होगी। आखिर में कीवी टीम 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलने उतरेगी।
अब तक कोई टी-20 खिताब नहीं जीत पाई है न्यूजीलैंड की टीम
अब तक खेले गए सभी 8 संस्करण में हिस्सा ले चुकी न्यूजीलैंड की टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है। कीवी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में रहा था, जब विलियमसन के नेतृत्व में टीम उपविजेता रही थी। दुबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। टी-20 विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड ने 23 मैच जीते हैं और 17 मैच हारे हैं। इसके अलावा 2 मैच टाई रहे हैं।
न्यूजीलैंड से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में विलियमसन ने 25 मैचों में 33.28 की औसत और 113.84 की स्ट्राइक रेट से 699 रन बनाए हैं। ब्रेंडन मैकुलम ने 25 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 637 रन बनाए थे। गेंदबाजी में टिम साउथी ने 22 मैच में 21 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट से 29 विकेट लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 14 मैच की 14 पारियों में 14.64 की औसत से 25 विकेट लिए हैं।