पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, IPL के कारण कई नियमित खिलाड़ी बाहर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मार्च से शुरू होने वाली 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के कारण नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है।
ऐसे में सीरीज के लिए टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। वह पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
आइए टीम पर नजर डालते हैं।
टीम
टी-20 सीरीज के लिए कैसी है न्यूजीलैंड की टीम?
इस सीरीज के लिए केन विलियमसन को भी नहीं चुना गया है क्योंकि उन्होंने 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के चलते खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया है।
न्यूजीलैंड की टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जकारी फाउलकेस, मैट हेनरी (चौथे और 5वें मैच के लिए), मिशेल हे, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, विल ओरुरके (शुरुआती 3 मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
IPL
IPL के चलते टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेंटनर के अलावा डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL में हिस्सा लेने के लिए सीरीज में नहीं खेलेंगे।
इसी तरह विलियमसन PSL में कराची किंग्स से जुड़े हैं। 5 मैचों की सीरीज का प्रत्येक मैच डबल-हेडर होगा क्योंकि न्यूजीलैंड की महिला टीम एक ही दिन एक ही स्थान पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
बयान
कप्तानी पर क्या बोले ब्रेसवेल?
सीरीज के लिए कप्तान चुने गए ब्रेसवेल नेकहा, "सेंटनर ने कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से शानदार काम किया है और मैं वास्तव में उनके अच्छे काम को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए एक सुखद माहौल बनाने की कोशिश करूंगा।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान हमेशा से ही बहुत ताकत और गति के साथ एक खतरनाक शॉर्ट-फॉर्म टीम रही है और हम जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में जल्दी बाहर होने के बाद वे दुखी होंगे।"