टी-20 विश्व कप: भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं चोटिल मार्टिन गुप्टिल
बीते मंगलवार को टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के अलावा कीवी टीम के लिए परेशानी बढ़ सकती हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हो गए थे और उनका भारत के खिलाफ होने वाले अगले मैच में खेलने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
कोच स्टीड ने चोट पर दिया अपडेट
मैच के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने गुप्टिल की चोट पर अपडेट दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देखते हैं कि रात के बाद उनकी चोट कैसी रहती है। मैच के बाद वो थोड़े परेशानी में जरूर दिख रहे थे लेकिन चोट की स्थिति स्पष्ट होने के लिए 24 से 48 घंटे लग सकते हैं।" बता दें पाकिस्तान के खिलाफ गुप्टिल ने 20 गेंदों में 17 रन बनाए थे।
चोटिल फर्ग्यूसन पहले ही हो चुके हैं बाहर
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही चोट की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के टॉस से ठीक पहले यह खबर सामने आई थी। फर्ग्यूसन की जगह पर कीवी टीम में एडम मिल्ने को शामिल किया गया है। बता दें फर्ग्यूसन ने IPL 2021 में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में वह न्यूजीलैंड के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे।
हम भारत को हराकर वापसी करने की कोशिश करेंगे- स्टीड
पाकिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद स्टीड अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे हैं। उन्होंने कहा, "आप कल्पना करेंगे कि पाकिस्तान अब हमारे ग्रुप में नंबर-1 बनने के लिए प्रबल दावेदार है। बाकि टीमें दूसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर हम भारत को हराने में सफल हो सकते हैं तो निश्चित रूप से खुद को सही रास्ते पर वापस ला सकते हैं। "
न्यूजीलैंड और भारत हार चुके हैं अपने-अपने पहले मैच
शारजाह में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी में भी भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपने-अपने पहले मैच में हार चुकी हैं। ऐसी स्थिति में 31 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला परिणाम के लिहाज से अहम होने वाला है।