टी-20 विश्व कप: लॉकी फर्ग्यूसन पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर, एडम मिल्ने लेंगे उनकी जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी-20 विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले एक बुरी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के टॉस से ठीक पहले यह खबर सामने आई है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस के समय बताया कि फर्ग्यूसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
ICC की अनुमति के बाद टीम में शामिल होंगे मिल्ने
फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद एडम मिल्ने के कीवी टीम में शामिल होने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि, उन्हें टीम में शामिल होने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अनुमति हासिल करनी जरूरी है। विलियमसन ने टॉस के दौरान कहा, "दुर्भाग्य से फर्ग्यूसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एडम मिल्ने ने टीम ज्वाइन कर लिया है।" फर्ग्यूसन को सेकेंड लेवल का मसल टियर हुआ है।
लॉकी को ठीक होने में लगेगा लगभग एक महीने का समय
न्यूजीलैंड क्रिकेट की मीडिया रिलीज के मुताबिक मंगलवार की रात को कराए गए MRI स्कैन के बाद पता चला है कि उन्हें ग्रेड टू टियर है जिसे ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। हेडकोच गैरी स्टीड ने कहा, "टूर्नामेंट शुरु होने की पूर्वसंध्या पर लॉकी के लिए ऐसा होना बेहद दुख की बात है। पूरी टीम उनके लिए बुरा महसूस कर रही है। वह हमारी टीम का बड़ा हिस्सा हैं और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे।"
एक बार फिर चोट के कारण मैदान से दूर हुए फर्ग्यूसन
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले फर्ग्यूसन एक बार फिर चोट का शिकार हो गए हैं। पिछले साल के अंत में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण मैदान से दूर होना पड़ा था। फर्ग्यूसन ने IPL में जिस तरह की गेंदबाजी की थी उसे देखते हुए यह न्यूजीलैंड के लिए काफी बड़ा झटका होने वाला है। फर्ग्यूसन के पास इन पिचों का अच्छा अनुभव है।
भारत के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं मिल्ने
मिल्ने रिजर्व गेंदबाज के रूप में कीवी टीम के साथ मौजूद हैं, लेकिन ICC की अनुमति मिलने तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सकता। भारत के खिलाफ मैच के लिए उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।