न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन लगभग 1 साल रहेंगे क्रिकेट से दूर, पीठ की चोट बनी समस्या
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर काइल जैमीसन लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे। वह अपनी पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते 1 साल तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है। जैमीसन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलते हुए नजर आए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पहले टेस्ट के बाद जैमीसन को हुआ था दर्द महसूस
जैमीसन को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ माउंट माउंगानुई में हुए पहले टेस्ट के बाद दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वह हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। पहले टेस्ट में गेंदबाजी में उन्होंने दोनों परियों को मिलाकर कुल 6 विकेट (2/35 और 4/58) लिए थे। बल्लेबाजी में अपनी एक पारी में उन्होंने नाबाद 8 रन बनाए थे। बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।
फिर से पीठ की चोट से परेशान हैं जैमीसन
स्कैन से पता चला है कि जैमीसन के उसी स्थान पर एक नई चोट है जहां उनका पहले भी ऑपरेशन किया गया था। NZC के अपडेट के मुताबिक, उन्हें आगे कोई सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी लेकिन चोट को पर्याप्त समय देने के लिए आराम और रिहैब की आवश्यकता होगी। बता दें कि जैमीसन पीठ की चोट के चलते लगभग 14 महीने पहले भी बाहर रहे थे। उन्होंने सितंबर 2023 में फिर से वापसी की थी।
खिलाड़ियों का चोटिल होते रहना स्वभाविक है- जैमीसन
29 वर्षीय जैमीसन ने उम्मीद जताई है कि वह चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिन मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहे हैं लेकिन मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, सहयोगी स्टाफ और डॉक्टरों से मिले समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं। मैं एक क्रिकेटर के रूप में जानता हूं कि चोटें जीवन का हिस्सा हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरे पास अभी भी खेलने के लिए समय बाकी हैं।"
जैमीसन की चोट पर क्या बोले कोच गैरी स्टीड?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस संदर्भ में कहा, "हम सब जानते हैं कि जैमीसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कितनी मेहनत की है और उनके लिए इस तरह का झटका मिलना बुरी खबर है। जैमीसन को लेकर सकारात्मक पक्ष यह है कि वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उनके रिहैब के लिए अपना समर्थन करना जारी रखेंगे। उनका वापसी को लेकर संकल्प कम नहीं हुआ है।"
जैमीसन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
जैमीसन ने 13 वनडे मैचों में 36.50 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 83 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 19 मैचों में 19.73 की औसत से 80 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 432 रन बनाए हैं। इस ऑलराउंडर ने 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें गेंदबाजी में 41.20 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 49 रन बनाए हैं।