गोल्फ कोर्स में गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, भारतीय टीम प्रबंधन ने बायो-बबल पर उठाए सवाल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए बने कड़े बायो-बबल प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी गोल्फ कोर्स गए थे, जिस पर टीम प्रबंधन ने आपत्ति व्यक्त की है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ न्यूजीलैंड टीम के सदस्य स्टेडियम के नजदीक गोल्फ कोर्स गए थे जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम को होटल में ठहरने की हिदायत दी गई थी।
रिपोर्ट
बोल्ट और साउथी समेत न्यूजीलैंड के छह सदस्य गोल्फ कोर्स में गए थे
Cricbuzz के मुताबिक मंगलवार की सुबह ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिचेल और फिजियो टॉमी सिमसेक गोल्फ कोर्स गए थे।
टीम के एक सदस्य ने कहा, "खिलाड़ियों और परिवारों को औपचारिक रूप से कहा गया है कि वह मैदान के दौरा करने के अलावा होटल के अंदर से बाहर न निकलें। आज सुबह हमें गोल्फ कोर्स में खेलने वाले छह कीवी खिलाड़ियों के बारे में पता चला।"
स्पष्टीकरण
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों नहीं तोड़ा है बबल
ICC ने इस बारे में पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों द्वारा कोई बायो बबल का उल्लंघन नहीं किया गया है। ICC ने स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम ने कानूनी रूप से अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वे भी गोल्फ कोर्स में जा सकते हैं।
हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा आपत्ति जताए जाने से पहले टीम को होटल में ही रहने के निर्देश दिए गए थे।
इनामी राशि
WTC के विजेता टीम को मिलेंगे 11.71 करोड़ रुपये
WTC के फाइनल को जीतने वाली टीम को 11.71 करोड़ और उपविजेता को 5.85 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी।
अगर WTC का फाइनल ड्रॉ होता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित की जाएंगी। ऐसी स्थिति में पुरस्कार राशि को दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच विभाजित किया जाएगा। ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
विजेता टीम को ट्रॉफी के तौर पर टेस्ट चैंपियनशिप गदा (MACE) भी दी जाएगी।
टीमें
ऐसी है भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और उमेश यादव।