ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी न्यूजीलैंड
इंग्लैंड को उनके घर में 1-0 से टेस्ट सीरीज हराने का फायदा न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैंकिंग में भी मिला है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अजेय रहने वाली कीवी टीम अब दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी विपक्षी भारत को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। आइए जानते हैं क्या है टीमों की ताजा रैंकिंग।
भारत से दो प्वाइंट आगे निकली न्यूजीलैंड
पिछले महीने जारी की गई सालाना रैंकिंग में न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर थी। उस समय उनके पास 120 रेटिंग प्वाइंट्स थे और वे पहले नंबर पर काबिज भारत (121 रेटिंग प्वाइंट) से एक ही अंक पीछे थे। इंग्लैंड को उनके घर में 1-0 से हराने के बाद अब न्यूजीलैंड 123 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले यह न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकता है।
1999 के बाद पहली बार इंग्लैंड में न्यूजीलैंड ने जीती टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड ने तीसरी बार इंग्लैंड को उनके घर में टेस्ट सीरीज हराई है। 1999 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के घर में टेस्ट सीरीज जीती है। होम और अवे मिलाकर न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया है।
दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराया था। इसके बाद घरेलू सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से शिकस्त दी थी। इन दोनों महत्वपूर्ण सीरीज को जीतने के कारण ही भारतीय टीम अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने में सफल हुई थी। अब वे 121 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, उनके पास टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहला स्थान हासिल करने का मौका होगा।
अन्य टीमों की रैंकिंग में नहीं हुए बदलाव
ताजा रैंकिंग में अन्य टीमों के बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर है, जो टेस्ट रैंकिंग इतिहास में उनकी सबसे खराब स्थिति है। इस बीच, श्रीलंका, बांग्लादेश, और जिम्बाब्वे रैंकिंग में क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त होने पर रैंकिंग में बदलाव आएगा।