ICC टेस्ट रैंकिंग: वार्षिक अपडेट के बाद भारत शीर्ष पर बरकरार, जानिए और टीमों की स्थिति
भारत ने वार्षिक अपडेट के बाद ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत का सामना करने के लिए तैयार न्यूजीलैंड भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इस बीच इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वार्षिक अपडेट के आधार पर भारत को एक रेटिंग अंक का फायदा पंहुचा है। एक नजर डालते हैं सभी टीमों की स्थिति पर।
इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने हासिल किया शीर्ष स्थान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर जाकर 2-1 से हराया था। इसके बाद घरेलू सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से शिकस्त दी थी। इन दोनों महत्वपूर्ण सीरीज को जीतने के कारण ही भारतीय टीम अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने में सफल हुई है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम 121 रेटिंग अंक हैं। वहीं केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड 120 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
कोहली की अगुवाई में घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारा है भारत
भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर घर में लगातार 13वीं सीरीज जीती थी। साल 2013 से भारतीय टीम अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड इस साल के शुरू में WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था और कीवी टीम ने अपना फाइनल में जगह बनाई थी। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को अपने घर पर सीरीज हराने के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
पाकिस्तान ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश को 2-0 से हराने और श्रीलंका के साथ ड्रॉ खेलने वाली वेस्टइंडीज दो स्थानों के फायदे के साथ छठे स्थान पर आ गया है। 2013 के बाद से यह उनकी सबसे अच्छी स्थिति है। दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर है, जो टेस्ट रैंकिंग इतिहास में उनकी सबसे खराब स्थिति है। इस बीच, श्रीलंका, बांग्लादेश, और जिम्बाब्वे रैंकिंग में क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।