
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 11 ओवर के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
क्या है खबर?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के आठवें मुकाबले में न्यूजीलैंड लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को विकेट से हरा दिया है। मैदान गीला होने की वजह से मैच देरी से शुरु हुआ और इसे 11 ओवर्स का ही खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 98/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने आसानी से मैच अपने नाम किया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
मिल्स ने दिए बांग्लादेश को शुरुआत में ही झटके
11 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को दूसरी गेंद पर ही झटका लग गया था। इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने अपना दूसरा और तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया था।
काइल मिल्स ने कीवी टीम के लिए पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में केवल नौ रन खर्च किए और दो विकेट भी अपने नाम किए।
साझेदारी
कपाली और धीमान ने की बेहतरीन साझेदारी
15 रनों पर ही तीन विकेट गिर जाने के बाद धीमान घोष और आलोक कपाली ने चौथे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने बांग्लादेश को कोई और झटका नहीं लगने दिया और 83 रन जोड़ डाले।
आलोक कपाली ने 21 गेंदों में नाबाद 37 और धीमान ने 32 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। कपाली की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे।
न्यूजीलैंड
शुरुआती झटके से उबरी न्यूजीलैंड
स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और उन्होंने भी तीसरे ओवर में ही 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद जेमी हो और डीन ब्राउनली ने अच्छी साझेदारी की।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की थी जो केवल 19 गेंदों में ही आई थी। हो 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए।
जीत
टेलर ने धुंआधार पारी खेलकर कीवी टीम को दिलाई जीत
छठे ओवर में 55 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कीवी टीम के कप्तान रॉस टेलर ने धुंआधार बल्लेबाजी की। टेलर ने 17 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाते हुए अपनी टीम को नौ गेंद शेष रहते जीत दिलाई। टेलर की पारी में तीन शानदार छक्के शामिल रहे।
ब्राउनली ने भी 19 गेंदों में नाबाद 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ब्राउनली ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।