न्यूजीलैंड ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की लगातार 17वीं वनडे जीत, बनाए रिकॉर्ड्स
यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 44 रन से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की। बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने विल यंग के शतक (105) की बदौलत 239/7 रन का स्कोर (30 ओवर में) बनाया। डक वर्थ लुईस (DLS) की मदद से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके।
न्यूजीलैंड ने दर्ज की आसान जीत
न्यूजीलैंड ने 5 रन तक रचिन रविंद्र (0) और हेनरी निकोलस (0) के विकेट खो दिए। इसके बाद यंग ने कप्तान टॉम लैथम (92) के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इनके अलावा मार्क चैपमैन ने 11 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश से एनामुल हक (43) और अफीफ हुसैन (38) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। बांग्लादेशी टीम 30 ओवर के बाद 200/9 का स्कोर ही बना सकी।
4,000 वनडे रन वाले 12वें कीवी बल्लेबाज बने लैथम
लैथम ने 92 रन की शानदार पारी खेली। वह अपने वनडे करियर के 8वें शतक से 8 रन से चूक गए। इस प्रारूप में लैथम ने अपने 4,000 रन भी पूरे किए और न्यूजीलैंड से ये आंकड़ा छूने वाले 12वें बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने 145वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। अपने वनडे करियर में अब तक उन्होंने 132 पारियों में 34.86 की औसत और 85.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,044 रन बना लिए हैं।
बतौर कप्तान लैथम ने पूरे किए 1,500 वनडे रन
लैथम का कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बतौर कप्तान 42 वनडे मैचों में 1,523 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। कप्तान के रूप में उनकी औसत 43.51 की रही है।
यंग ने लगाया वनडे करियर का तीसरा शतक
शुरुआती झटकों के बाद यंग ने कप्तान लैथम के साथ मिलकर 171 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। यंग ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 84 गेंदों पर 105 रन की पारी खेलकर आउट हुए। यंग के अब 29 वनडे मैचों में 43.42 की औसत से 1,129 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक के अलावा 7 अर्धशतक जमाए हैं।
न्यूजीलैंड ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की लगातार 17वीं जीत
कीवी टीम ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 17वीं जीत दर्ज की है। दिलचस्प रूप से अब तक बांग्लादेशी टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ कोई भी वनडे मैच जीतने में सफलता हासिल नहीं की है। इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना लगातार 11वां वनडे मैच जीता है। विशेष रूप से बांग्लादेश ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को वनडे प्रारूप में 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट से हराया था।