ट्रेंट बोल्ट के लिए खुले हैं दरवाजे, उम्मीद है वनडे विश्व कप खेलेंगे- न्यूजीलैंड के चयनकर्ता
क्या है खबर?
ट्रेंट बोल्ट ने खुद को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करा लिया है और वह अपनी मर्जी के हिसाब से कीवी टीम के लिए मुकाबले खेलते हैं।
टी-20 विश्व कप के बाद से बोल्ट ने कीवी टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
टीम के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने इस बारे में कहा, "उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोच गैरी स्टीड और उनके बीच लगातार बातचीत होती रहती है।"
फ्रेंचाइजी क्रिकेट
लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं बोल्ट
बोल्ट लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। बिग बैश लीग में खेलने के बाद फिलहाल वह ILT20 में मुंबई एमिरेट्स के लिए खेल रहे हैं।
उन्होंने आगामी वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जाहिर तो की है, लेकिन उनका खेलने तय नहीं है।
लार्सन ने इस बारे में कहा, "हम उन्हें शामिल होते देखना पसंद करेंगे। हम जरूर चाहेंगे कि विश्व कप में बोल्ट हमारे लिए गेंदबाजी की शुरुआत करें। मैं इसके लिए पूरी प्रार्थना कर रहा हूं।"