दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराकर बनाई अजेय बढ़त, लैथम-एलन ने लगाए अर्धशतक
डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए आयरिश टीम जॉर्ज डॉकरेल के अर्धशतक (74) के बावजूद 48 ओवरों में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में कीवी टीम ने फिन एलन (60) और टॉम लैथम (55) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
आयरलैंड की खराब शुरुआत रही और टीम ने 85 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। मध्यक्रम में डॉकरेल ने अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। अंतिम ओवरों में मार्क अडायर ने 15 गेंदों में नाबाद 27 रनों का योगदान दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने शून्य के स्कोर पर ही मार्टिन गुप्टिल और विल यंग के विकेट खो दिए। एलन और लैथम ने शतकीय साझेदारी की और माइकल ब्रेसवेल ने 42* रन बनाकर जीत दिला दी।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड से मैट हेनरी (2/40), ब्रेसवेल (2/26) और मिचेल सैंटनर (2/32) ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा जैकब डफी और ग्लेन फिलिप ने एक-एक विकेट चटकाए।
डॉकरेल ने लगाया तीसरा अर्धशतक
डॉकरेल आयरिश टीम के अकेले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने संघर्षपूर्ण पारी खेली। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 61 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। विशेष रूप से डॉकरेल ने इस प्रारूप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कीपर-बल्लेबाज लोर्कन टकर के साथ 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डॉकरेल के अब वनडे करियर में 864 रन हो गए हैं।
लैथम और एलन ने लगाए अर्धशतक
लैथम ने 73 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने प्रारूप में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया। वह सिमी सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके अब 35.73 की औसत से 3,073 रन हो गए हैं। अपना दूसरा वनडे खेल रहे एलन ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 58 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
लैथम ने विदेशों में खेले 34 वनडे मैचों में 44.73 की औसत से 1,342 रन बनाए हैं। यह किसी कीवी बल्लेबाज का विदेशों में (कम से कम 1,000 रन) सर्वश्रेष्ठ औसत है। उनके बाद इस सूची में केन विलियमसन (औसत- 44.41, रन- 2,043) हैं।
ब्रेसवेल ने किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में शतक लगाकर जीत दिलाने वाले ब्रेसवेल ने दूसरे वनडे में भी जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। इस बीच उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के भी लगाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।