
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: लैथम की शतकीय पारी से दूसरे वनडे में जीता न्यूजीलैंड, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन के अर्धशतकीय पारियों की मदद से जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने लैथम (110*) के शतकीय पारी के दम पर हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसे हासिल की न्यूजीलैंड ने जीत
सलामी बल्लेबाज लिटन दास (0) के जल्द आउट होने के बाद कप्तान तमीम इकबाल ने टिककर बल्लेबाजी की और अर्धशतक (108 गेंद, 78 रन) लगाया।
मध्यक्रम में सौम्य सरकार (32), मुश्फिकुर रहीम (34) और मिथुन (74*) ने भी टीम का स्कोर 271/6 तक पहुंचाने में उपयोगी योगदान दिया। सेंटनर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
जवाब में कप्तान लैथम (110*) के शतक और दूसरा वनडे खेल रहे डेवोन कॉनवे (72) के अर्धशतक की बदौलत टीम ने जीत हासिल की।
कीर्तिमान
50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने तमीम इकबाल
कप्तान तमीम ने चुनौतीपूर्ण कीवी गेंदबाजी के सामने जुझारू बल्लेबाजी की।
उन्होंने 108 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 78 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक लगाया। वह ऐसा कीर्तिमान रचने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सौम्य सरकार के साथ मिलकर 81 रनों की साझेदारी की।
तमीम के नाम अब 212 वनडे में 37 की औसत से 7,451 रन हो गए हैं।
जानकारी
मिथुन ने लगाया छठवां अर्धशतक
तमीम के आउट होने के बाद, मिथुन ने मोर्चा संभाला और 57 गेंदों में छह चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। यह वनडे में उनका छठा अर्धशतक है।
शतकीय पारी
लैथम ने लगाया शतक, मैकुलम की बराबरी की
कप्तान टॉम लैथम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 108 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके भी लगाए।
यह उनके वनडे करियर का पांचवा शतक है। इसके साथ ही लैथम ने शतकों के मामले में ब्रैंडन मैकुलम (5) की बराबरी कर ली है।
वहीं लैथम (2,806) ने रनों के मामले में न्यूजीलैंड के रोजर टोस (2,717) और एंड्रयू जोन्स (2,784) को पीछे छोड़ा है
रिकॉर्ड
फरवरी 2019 से घरेलू वनडे में अजेय है न्यूजीलैंड
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को अपने घर पर 16 वनडे मैचों में हराया है। अब तक बांग्लादेश न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराने में सफल नहीं हुआ है।
वहीं फरवरी 2019 से न्यूजीलैंड की टीम वनडे में अपने घर पर अजेय रही है और अब तक आठ मैच जीत चुकी है।
इस अवधि के दौरान, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश (2019 में 3-0 और मौजूदा सीरीज में 2-0*) और भारत (2020 में 3-0) को हराया है।