Page Loader
इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई न्यूजीलैंड की टीम

लेखन Neeraj Pandey
May 04, 2022
08:32 am

क्या है खबर?

इस साल जून की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में माइकल ब्रेसवेल को मौका दिया गया है। 31 साल के ब्रेसवेल पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा पिछले साल नवंबर के बाद से टेस्ट नहीं खेलने वाले केन विलियमसन की भी वापसी हुई है। आइए जानते हैं पूरी टीम।

माइकल ब्रेसवेल

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का मिला ब्रेसवेल को ईनाम

इसी साल अपना वनडे डेब्यू करने वाले ब्रेसवेल ने घरेलू फर्स्ट-क्लास सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2020-21 सीजन में 725 और 2021-22 सीजन में 190 रन बनाए हैं। ब्रेसवेल ने अब तक 96 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 5,262 रन निकले हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 11 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। वह 112 लिस्ट-ए और 101 टी-20 मुकाबले भी खेल चुके हैं।

हामिश रदरफोर्ड

सात साल बाद हुई रदरफोर्ड की वापसी

2013 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले हामिश रदरफोर्ड की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। रदरफोर्ड ने 2015 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है। 2021-22 की फर्स्ट-क्लास प्रतियोगिता में वह तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 33 साल के रदरफोर्ड ने अब तक खेले 16 टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 755 रन बनाए हैं।

जानकारी

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरुन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर और विल यंग।

अभ्यास मैच

ये खिलाड़ी मिस करेंगे अभ्यास मुकाबले

टेस्ट टीम में शामिल किए गए पांच खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले अभ्यास मैचों को मिस कर सकते हैं। केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और डेवोन कोन्वे फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। लीग के ग्रुप स्टेज की समाप्ति 22 मई को होगी तो वहीं फाइनल 29 मई को खेला जाना है। इंग्लैंड में अभ्यास मैच 20 और 26 मई से खेले जाने हैं।