न्यूजीलैंड ने जारी किया नए सीजन का कॉन्ट्रैक्ट, फिलिप्स और मिचेल पहली बार किए गए शामिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बीते गुरुवार को 2021/22 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। 20 लोगों को मिली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बीजे वाटलिंग और अजाज पटेल को जगह नहीं मिली है। वाटलिंग ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह आगामी इंग्लैंड दौरे और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे।
इन खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लॉथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, केन विलियमसन और विल यंग।
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम के नियमित सदस्य हैं फिलिप्स
विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने हालिया समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है। पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज (46 गेंद) टी-20 शतक लगाया था। फिलिप्स ने अब तक खेले 14 टी-20 मैचों में 40.66 की औसत के साथ 366 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक-रेट पिछले सीजन 185 के करीब रहा था।
अच्छे ऑलराउंडर बनकर सामने आए हैं मिचेल
चोट के कारण पूरे होम समर से बाहर रहने वाले डी ग्रैंडहोम की जगह टीम में आए डैरिल मिचेल को भी पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मिचेल ने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और वनडे तथा टेस्ट में शतक लगाए हैं। जनवरी 2020 से उन्होंने 316 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 63.20 का रहा है। गेंद से भी उन्होंने अच्छा कार्य किया है।
अब भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं पटेल
बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने चोट के कारण पिछले सीजन की शुरुआत मिस की थी। भले ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है, लेकिन न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लार्सेन ने संकेत दिए हैं कि वह विदेशी दौरों के लिए टीम में आने की होड़ में हैं।
01 अगस्त से शुरु होगा कॉन्ट्रैक्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन और न्यूजीलैंड क्रिकेट के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक जिन 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला है उनके पास इसे स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए 22 मई तक का समय है। कॉन्ट्रैक्ट ऑफिशियली 01 अगस्त से शुरु होगा।