इंग्लैंड दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वाटलिंग ने इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। बता दें न्यूजीलैंड टीम अपने आगामी दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट और भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी। ऐसे में 18 जून से साउथहैम्पटन में होने वाला टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच वाटलिंग के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
न्यूजीलैंड से टेस्ट खेलना सम्मान की बात- वाटलिंग
हाल ही में दूसरी बार पिता बनने वाले वाटलिंग ने कहा कि अब संन्यास लेने का सही समय आ गया है। इस बारे में उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैंने कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेला है और कई अच्छे साथी बनाए हैं। मुझे उस रास्ते पर बहुत मदद मिली है जिसके लिए मैं हमेशा सबका आभारी रहूंगा।"
इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है- वाटलिंग
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "मेरा ध्यान अगले तीन टेस्ट मैचों की तैयारियों पर है। यह दौरा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और हम एक टीम के रूप में जानते हैं कि अगर हम सफल होना चाहते हैं तो हमें शीर्ष स्तर पर खेल दिखाना होगा।" बता दें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 02 जून से शुरू होगी।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
35 वर्षीय वाटलिंग ने अब तक 75 टेस्ट में 38.11 की औसत से 3,773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 205 के सर्वोच्च स्कोर के साथ आठ शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने किवी टीम से 28 वनडे में लगभग 25 की औसत से 573 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वाटलिंग के कुछ रिकार्ड्स
वाटलिंग टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ नौवें विकेटकीपर हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर हैं। बतौर विकेटकीपर वाटलिंग ने 249 कैच लपके जबकि नौ स्टम्पिंग की हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में वर्तमान में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। स्टम्पिंग और कैच लेने के मामले वाटलिंग न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर हैं।