फुटबॉल: 09 जनवरी से कोलकाता में शुरु होगा आई-लीग का 14वां सीजन
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने शनिवार को घोषणा की है कि आई-लीग के 14वें सीजन की शुरुआत अगले साल 09 जनवरी को कोलकाता में होगी। भारत की फर्स्ट टियर फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग (ISL) की शुरुआत इसी महीने की 20 तारीख से गोवा में होने वाली है। ISL की तरह ही आई-लीग में भी हिस्सा लेने वाली टीमें 14 दिन क्वारंटाइन रहेंगी और पूरी लीग बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेली जाएगी।
जल्द घोषित होगा आई-लीग का पूरा शेड्यूल
आई-लीग में 11 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी लीग शुरु होने से 14 दिन पहले क्वारंटाइन में जाएंगी। अभी लीग का शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे घोषित किया जाएगा। इस साल अक्टूबर में पश्चिम बंगाल सरकार और इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (IFA) ने मिलकर आई-लीग क्वालीफायर्स का आयोजन कराया था। इसके साथ ही कोरोना वायरस ब्रेक के बाद पहली बार देश में फुटबॉल की वापसी हुई थी।
आई-लीग सीजन के लिए स्टेज रिहर्सल थे क्वालीफायर्स- सुनंदो धर
लीग के CEO सुनंदो धर ने कहा कि इस साल आई-लीग क्वालीफायर्स का आयोजन करने के लिए वह पश्चिम बंगाल सरकार और IFA के बहुत आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा, "आई-लीग क्वालीफायर्स अगले आई-लीग सीजन के लिए स्टेज रिहर्सल जैसा था क्योंकि टूर्नामेंट हर मायने में काफी चैलेंजिंग रहने वाला है।" धर ने कहा कि वह सबके साथ मिलकर इसे आयोजित करेंगे और बड़ी सफलता हासिल करेंगे।
इस तरह का होगा लीग का फॉर्मेट
लीग के पहले लेग में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच खेलेंगी और फिर उन्हें दो अलग ग्रुपों में बांट दिया जाएगा। अंक तालिका में टॉप-6 में रहने वाली टीमें फिर आपस में एक-एक मैच खेलेंगी तो वहीं पांच अन्य टीमें आपस में वन लेग फॉर्मेट में खेलेंगी। सभी 15 मैच खेलने के बाद सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली टीम को सीजन का विजेता घोषित किया जाएगा।
खाली मैदानों में खेले जाएंगे मैच
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लीग बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेली जाएगी और मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में कराया जाएगा। मैदान में मीडिया के लोगों की एंट्री भी नहीं हो सकेगी।
लंबे समय से खाली स्टेडियमों में खेली जा रही है यूरोप की टॉप-5 लीग्स
कोरोना वायरस की मार झेलने वाले यूरोप में अप्रैल-मई में ही फुटबॉल की वापसी हो गई थी और मैचों के आयोजन खाली स्टेडियम में कराए गए थे। यूएफा नेशंस लीग के रूप में नेशनल टीमें भी लगातार मुकाबले खेल रही हैं। यूरोप की टॉप-5 लीग्स का नया सीजन अपने समय पर ही शुरु हुआ है और साथ ही चैंपियन्स लीग के सीजन में भी कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।