Page Loader
IPL के इस सीजन में क्या हैं नए नियम?

IPL के इस सीजन में क्या हैं नए नियम?

Apr 05, 2021
04:55 pm

क्या है खबर?

भारत की प्रतिष्ठित टी-20 लीग 'इंडियन प्रीमियर लीग' के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल को हो जाएगी। IPL 2021 का पहला मुकाबला मुंबई इंडिंयस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। पिछला सीजन कोरोना महामारी के बीच UAE में खेला गया था जबकि यह सीजन में भारत में ही खेला जाएगा। लीग के इस सीजन में कुछ नई चीजें देखने को मिलने वाली है, उसमें एक नजर डालते हैं।

जानकारी

होम मैच नहीं खेल सकेंगे टीमें

जब भी भारत में IPL का आयोजन हुआ है, तब-तब सभी टीमों को घरेलू मैदान मिले हैं और टीमें होम और अवे के नियम पर खेलती रही हैं। ​हालांकि, इस बार कोई भी टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिल सकेगा। कोरोना महामारी के कारण बायो बबल बनाया गया है, ऐसे में अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली में ही IPL के सभी मैच खेले जाएंगे।

मैदान

सभी टीमें लीग स्टेज में चार मैदानों में मुकाबले खेलेंगी

इस सीजन के आयोजन के लिए BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें मुंबई भी शामिल है। हाल ही में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट होस्ट करने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सीजन का प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी टीमें लीग स्टेज में चार मैदानों में मुकाबले खेलेंगी। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 मैच होस्ट करेंगे। दिल्ली और अहमदाबाद को आठ-आठ मैच मिले हैं।

गाइडलाइन

इस बार शामिल है नई टाइम लिमिट

IPL 2021 में, प्रत्येक टीम को एक मैच में 20 ओवर पूरे करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी IPL मैच के दौरान प्रत्येक पारी को 90 मिनट के भीतर समाप्त करना होगा। ​90 मिनट के इस नियम में एक टीम के लिए प्रत्येक पांच मिनट के दो स्ट्रैटेजिक टाइमआउट भी शामिल होंगे। ​दो पारियों के बीच का समय 20 मिनट से ज्यादा नहीं होगा।

सुपर ओवर

सुपर ओवर को लेकर ये हैं नए नियम

इस बार सुपर ओवर के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। सुपर ओवर के मामले में, टीमों को मैच खत्म करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। ​नए नियमों के अनुसार यदि मैच का परिणाम सुपर ओवर के एक घंटे के बाद भी निर्धारित नहीं किया जा सकता है, तो दोनों टीमें मैच अंक साझा करेंगी। ताकि ज्यादा समय बर्बाद न हो इसीलिए यह नियम लागू किया गया है।

सॉफ्ट सिग्नल

नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल

IPL 2021 में, मैदानी अंपायरों द्वारा कोई भी सॉफ्ट सिग्नल नहीं दिया जाएगा। ​थर्ड अंपायर एक मैच के दौरान उन कैच पर फैसला करेगा जो स्पष्ट नहीं हैं। इसके अलावा फील्ड ऑब्स्ट्रक्शन और शार्ट रन पर भी थर्ड अम्पायर निर्णय लेगा। ​मैदानी अंपायर सॉफ्ट सिग्नल दे सकता है, जब निर्णय रेफर किया जाएगा। लेकिन अंततः फैसला करने वाले तीसरे अंपायर पर सॉफ्ट सिग्नल का कोई असर नहीं पड़ेगा।