विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: नीदरलैंड ने USA को 5 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स के 10वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने USA क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत दर्ज की है और USA की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे नेपाल ने हराया था। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका ये फैसला सही साबित हुआ। USA 8 विकेट खोकर 211 रन ही बना पाई। नीदरलैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच का लेखा-जोखा
USA की शुरुआत खराब रही और 79 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। शयन जहांगीर ने पारी को संभाला और 71 रन बनाए। उनकी इसी पारी के दम पर टीम ने 211 रन बनाए। USA का और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रयान क्लेन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में तेजा निदामानुरु (58) और स्कॉट एडवर्ड्स (67) ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
शयन जहांगीर की शानदार फॉर्म जारी
USA के लिए पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले शयन ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल कर दिया। हालांकि, उनकी ये शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 86 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 82.56 की रही। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक था। इससे पहले वह एक शतक लगा चुके हैं।
निदामानुरु ने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया
निदरलैंड के लिए नंबर-5 बल्लेबाजी करने आए निदामानुरु ने आराम से खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। एक समय टीम के 4 विकेट सिर्फ 83 रन पर गिर गए थे। ऐसा लग रहा था कि USA मैच में वापसी कर लेगा, लेकिन निदामानुरु ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 शानदार चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 85.29 की रही।
शानदार रही नीदरलैंड की गेंदबाजी
नीदरलैंड का कोई भी गेंदबाज महंगा साबित नहीं हुआ। उन्होंने शुरू से ही USA के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाए रखा। मैच में सभी गेंदबाजों ने विकेट जरूर लिए। लोगान वैन बीक ने 9 ओवर में 2 मेडन दिए और 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। क्लेन ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। आर्यन दत्त, क्लेटन फ्लोयड और विक्रमजीत सिंह ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहले ओवर से ही इन्होंने मैच पर पकड़ बनाए रखी।