नीदरलैंड 2011 के बाद पहली बार खेलेगा वनडे विश्व कप, क्वालीफायर मुकाबलों में ऐसा रहा सफर
क्या है खबर?
नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने भारत में इसी साल आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए गुरुवार को क्वालीफाई कर लिया।
क्वालीफायर टूर्नामेंट के 8वें सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड पर 4 विकेट की जीत ने टीम का मार्ग प्रशस्त किया।
नीदरलैंड टीम साल 2011 के बाद पहली बार वनडे विश्व कप खेलेगी। खास बात यह है कि तब भी विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था।
आइए क्वालीफायर्स में नीदरलैंड के सफर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
क्वालीफायर मुकाबलों में केवल श्रीलंका और जिम्बाब्वे से हारी टीम
नीदरलैंड्स टीम को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में इसलिए भाग लेना पड़ा क्योंकि CWC सुपर लीग स्टैंडिंग के शीर्ष 8 में जगह बनाने में असफल रही थी।
नीदरलैंड 24 मैचों में केवल 3 जीत के साथ 13 टीमों के बीच अंतिम पायदान पर रहा था। हालांकि, क्वालीफायर मुकाबलों में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछली नाकामी की भरपाई कर दी।
क्वालीफायर मुकाबलों में नीदरलैंड टीम को केवल श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
रिपोर्ट
टूर्नामेंट में नीदरलैंड के प्रदर्शन पर एक नजर
डच टीम को अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे टीम ने 6 विकेट से हराया था। इसके बाद उन्होंने कमजोर USA और नेपाल को क्रमशः 5 और 7 विकेट से हराया था।
टीम ने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सुपर ओवर में हराया था। उन्होंने सुपर सिक्स चरण की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 21 रन की हार के साथ की।
हालांकि, उन्होंने ओमान क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतकर शानदार वापसी की।
रिपोर्ट
नीदरलैंड की सफलता में ऑलराउंडर्स का रहा अहम योगदान
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में बास डी लीडे ने शतक और 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। वह पुरुष वनडे में ऐसा करने वाले चौथे ऑलराउंडर बने।
क्वालीफायर्स में उन्होंने 5.65 की इकॉनमी से 15 विकेट लेने के अलावा 47.50 की औसत से 285 रन बनाए हैं।
इसके अलावा लोगान वैन बीक ने 5.16 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के उपयोगी भूमिका निभाई।
रिपोर्ट
विक्रमजीत और एडवर्ड्स ने बनाए 300 से अधिक रन
सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
एडवर्ड्स ने 7 मैचों में 78.25 की औसत से 313 रन बनाए। विक्रमजीत ने इतने ही मैचों में 44.71 की औसत से 313 रन बनाए।
मैक्स ओडाउड ने 38.00 की औसत से 266 रन बनाए हैं। दूसरी ओर वेस्ले बर्रेसी 31.85 की औसत से 223 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी की।
रिपोर्ट
फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी नीदरलैंड टीम
नीदरलैंड के अलावा श्रीलंका वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम है।
विश्व कप क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला रविवार (9 जुलाई) को खेला जाएगा। जिसमें इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
खास बात यह है कि दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।