नेपाल महिला क्रिकेट टीम ऐसे किया पुरुष टीम का समर्थन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का पहला मुकाबल खेला जा रहा है।
नेपाल टीम पहली बार एशिया कप क्रिकेट खेल रही है। इसके अलावा नेपाल टीम का किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान से पहली बार सामना हो रहा है।
ऐसे में देशवासियों के साथ ही नेपाल महिला क्रिकेट टीम भी अपनी पुरुष टीम का समर्थन कर रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो
सीता राणा ने शेयर किया वीडियो
नेपाल महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सीता राणा मगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
45 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी महिला टीम मोबाइल पर मुल्तान में हो रहे मुकाबले को देख रही है और तलियां बजाकर अपने टीम का समर्थन कर रही है।
ICC महिला टी-20 विश्व कप एशिया क्षेत्र क्वालीफायर के लिए नेपाल महिला क्रिकेट टीम मलेशिया में है। 31 अगस्त को उनका मुकाबला मलेशिया क्रिकेट टीम से होगा।
जानकारी
एशिया कप में नेपाल को ऐसे मिली जगह
नेपाल ने ACC प्रीमियर कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था और एशिया कप में जगह बनाई। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 में 3 मैच जीते थे मिली। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा था। खिताबी मैच में नेपाल ने UAE को 7 विकेट से हराया था।
ट्विटर पोस्ट
सीता राणा ने शेयर किया वीडियो
Nepali women’s cricket team supporting Men’s cricket team from Malaysia #AsiaCupNepvsPaK 🇳🇵vs 🇵🇰 pic.twitter.com/eQalxpLDhB
— Sita Rana Magar (@Sita_magar8) August 30, 2023