
इस खिलाड़ी ने बिना कोई रन दिए झटके छह विकेट, बनाया टी-20 विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट ने फैंस को अलग लेवल का रोमांच दिया है।
भले ही टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन कई मौकों पर देखा गया है कि गेंदबाजों ने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर किया है।
नेपाल में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में खेले गए टी-20 मुकाबले में नेपाल की अंजली चांद ने टी-20 में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
आइए जानें।
रिकॉर्ड
बिना रन खर्च किए चटकाए छह विकेट
नेपाल बनाम मालदीव मुकाबले में नेपाल की मीडियम पेसर गेंदबाज अंजली ने कुल छह विकेट झटके और गौर करने वाली बात है कि उन्होंने एक भी रन खर्च नहीं किया।
अंजली ने कुल 2.1 ओवर गेंदबाजी की और बिना रन खर्च किए छह विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही वह महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
अंजली ने अपने पहले ओवर में तीन, दूसरे में दो और तीसरे में एक विकेट लिया।
लेखा-जोखा
16 रनों पर सिमटी मालदीव की टीम
अंजली और अन्य गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे मालदीव की पूरी टीम 16 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
नेपाल ने मात्र पांच गेंदों में ही लक्ष्य हासिल करके 115 गेंद शेष रहतेे हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मालदीव की तरफ से आठ बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। हमजा नियाज (9) मालदीव की टॉप स्कोरर रहीं।
10.1 ओवर में से छह ओवर नेपाल ने मेडन डाले थे।
साउथ एशियन गेम्स
चार टीमें ले रही हैं साउथ एशियन गेम्स में हिस्सा
साउथ एशियन गेम्स में नेपाल और मालदीव के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की महिला टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
राउंड रॉबिन स्टेज फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉप-2 टीमें गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए लड़ेंगी। आखिरी दो स्थान की टीमों का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा।
फिलहाल नेपाल ने अपने अभियान की शुरुआत दमदार तरीके से की है।
दीपक चहर
पुरुष क्रिकेट में चहर ने की है टी-20 में बेस्ट गेंदबाजी
पिछले महीने ही भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मुकाबले में हैट्रिक समेत कुल छह विकेट हासिल किए थे।
3.2 ओवरों में मात्र सात रन खर्च करके छह विकेट हासिल करने वाले दीपक पुरुष क्रिकेट में टी-20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं।
दीपक से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने आठ रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे।