LOADING...
नेपाल बनाम USA: भीम शर्की ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, लगाया तीसरा अर्धशतक
भीम शर्की 77 रन बनाकर नाबाद रहे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

नेपाल बनाम USA: भीम शर्की ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, लगाया तीसरा अर्धशतक

Jun 20, 2023
08:22 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के छठे मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम ने USA क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। नेपाल के भीम शर्की 114 गेंदों पर 67.54 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। यह शर्की के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले एकदिवसीय में उन्होंने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे। वह वनडे में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 13 वनडे की 11 पारियों में अब तक 407 रन बनाए हैं।

डेब्यू

पिछले मैच में नहीं खुला था खाता

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के पहले मैच में शर्की का खाता तक नहीं खुला था। उन्होंने 22 मार्च, 2022 को दुबई में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने 6 मार्च, 2023 को UAE के खिलाफ नाबाद 70 रन और 16 मार्च को UAE के खिलाफ ही 67 रन की पारी खेली थी। उन्होंने वनडे में एक ओवर गेंदबाजी भी की है और 8 रन दिए हैं, इस दौरान उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला।