
विश्व कप क्वालीफायर्स: दीपेंद्र सिंह आरी ने UAE के जबड़े से छीनी जीत, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 7वें स्थान के लिए खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को नेपाल क्रिकेट टीम ने UAE क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में नेपाल के खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह आरी (79*) ने यादगार पारी खेलते हुए टीम को असंभव सी जीत दिला दी।
दीपेंद्र के वनडे करियर का यह तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 55 गेंद में पूरा किया।
आइए दीपेंद्र की पारी और उनके आंकड़ों के पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही दीपेंद्र की पारी और साझेदारी
शीर्ष क्रम और मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद दीपेंद्र ने संयमपूर्व बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
उन्होंने पारी में 92.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंद में शानदार 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
दीपेंद्र ने 8वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी संदीप लामिछाने (23*) के साथ मिलकर 90 गेंद में 79* रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई।
रिपोर्ट
दीपेंद्र के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपेंद्र ने अपने वनडे करियर में अब तक 49 मैच खेले हैं।
48 पारियों में वह अब तक 20.40 की औसत और 72.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 857 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 105 रन का है और 3 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी जमा चुके हैं।
दीपेंद्र वनडे क्रिकेट में नेपाल टीम की ओर से छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
क्वालीफायर मुकाबलों में नेपाल के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे दीपेंद्र
23 साल के बल्लेबाज दीपेंद्र ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 53.66 की औसत और 97.57 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं।
79* के उच्चतम स्कोर के साथ टूर्नामेंट में 2 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 1 अर्धशतक जमाया।
निचले क्रम पर उन्होंने कुछ अहम पारियां खेलीं। नेपाल की ओर से दीपेंद्र से अधिक रन कुशल भुरटेल (205) ने बनाए।
रिपोर्ट
नेपाल ने ऐसे जीता मुकाबला
UAE टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। टीम के लिए विरित्या अरविंद ने सर्वाधिक 44 रन बनाए थे।
नेपाल टीम ने 43.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बनाते हुए 3 विकेट से यादगार जीत हासिल कर ली।
नेपाल की ओर से दीपेंद्र के अलावा सलामी बल्लेबाज भुरटेल ने 35 रनों का योगदान दिया। नेपाल की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही।