
विश्व कप क्वालीफायर्स: नेपाल ने UAE को 3 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 7वें स्थान के लिए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को नेपाल क्रिकेट टीम ने UAE क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया।
नेपाल टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही है। दूसरी ओर UAE टीम पूरे टूर्नामेंट में जीत का खाता तक नहीं खोल पाई। यह टूर्नामेंट के 5 मैचों में उसकी लगातार 5वीं हार रही।
आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE टीम 46.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 181 रन ही बना पाई। टीम के लिए विरित्या अरविंद ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।
182 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नेपाल टीम ने 43.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह आरी ने सबसे अधिक 79* रन बनाए। UAE की ओर से मुहम्मद जवादुल्लाह ने 3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
नेपाल ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
नेपाल टीम आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम को 2 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अर्जुन सौद (1) आउट हो गए।
इसके बाद 29 के स्कोर पर टीम को ज्ञानेंद्र मल्ला (13) के रूप में दूसरा झटका लग गया। नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते टीम पूरी पारी के दौरान दबाव में नजर आई।
अंत में दीपेंद्र ने संदीप लामिछाने के साथ मिलकर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।
रिपोर्ट
दीपेंद्र ने जमाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक
दीपेंद्र ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
उन्होंने 92.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए। इस पारी में उनके 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। 8वें विकेट के लिए दीपेंद्र और लामिछाने के बीच हुई अर्धशतकीय पारी ने मैच का पासा पलट दिया।
रिपोर्ट
UAE के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
UAE की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का एक भी मौका नहीं दिया।
तेज गेंदबाज जवादुल्लाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नेपाल को शुरुआती झटके देते हुए पहले ही बैकफुट पर धकेल दिया था।
जवादुल्लाह ने 4.60 की इकॉनमी रेट से 10 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा जुनैद, नासेर, संचित और रोहन ने 1-1 विकेट लिया।